कोरोना संक्रमण से एक दिन में स्वस्थ हुए रिकॉर्ड 36 हजार लोग

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही तेज वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि इस दौरान सर्वाधिक 36 हजार से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगाें की संख्या 8.85 लाख के पार पहुंच गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 36,145 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे रोगमुक्त हुए लोगों की संख्या में 8,85,577 हाे गयी है। इस दौरान 48,661 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,85,522 हाे गया तथा इस अवधि में 705 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 32,063 हो गयी। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,67,882 सक्रिय मामले हैं।

Coronas havoc 604 new cases came on Tuesday, the total number is 27 thousand 462

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 9,251 नये मामले सामने आये और 257 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,66,668 और मृतकों की संख्या 13,389 है, वहीं 2,07,194 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6,988 नये मामले सामने आये और 89 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 2,06,737 और मृतकों का आंकड़ा 3,409 हो गया है। राज्य में 1,51,055 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।