सुधरता शिक्षा स्तर। जिला में तीनों संकायों में टॉप-3 में आए 12 विद्यार्थियों में 6 राजकीय स्कूलों के होनहार
-
जिला शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर बढ़ाया जाएगा मान
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। दसवीं के पश्चात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12वीं के नतीजों मेेंं भी एक बार फिर सरकारी स्कूलों के छोरे-छोरियों ने अपनी सफलता का झंडा बुलंद किया है। 12वीं कक्षा के जारी नतीजों के विश्लेषण में सामने आया है कि बेशक जिले में 497 अंक लेकर जिला में टॉप करने वाली छात्रा निजी स्कूल की है। लेकिन जिला के रानियां ब्लॉक के गाँव मोहम्मदपुरियां स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा खुशबू ने 500 में से 494 अंक प्राप्त कर बता दिया कि अब सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों से कहीं पीछे नहीं है। जिला के अंदर तीनों संकायों में 12 विद्यार्थियों ने टॉप-3 में स्थान बनाया है और इनमें भी 6 विद्यार्थी राजकीय स्कूलों से है।
12वीं कक्षा के परिणामों की एक विशेषता यह भी है कि सरसा जिला के 17 स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है और ये सभी स्कूल ग्रामीण इलाकों के है। जल्द ही जिला शिक्षा विभाग जिला के इन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित भी करेगा। बता दें कि 12वीं के नतीजों में सरसा प्रदेश में 84.32 फीसदी के साथ पाँचवे पायदान पर रहा है।
आर्ट्स में खुशबू 494, कॉमर्स में मोहित बंसल 490 और साइंस में हर्षित 485 अंक लेकर किया टॉप
जिला के सरकारी स्कूलों में अलग-अलग संकाय में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की बात करें तो आर्ट्स मेंं रानियां ब्लॉक के दो विद्यार्थियों ने पहले दो स्थानों पर अपना कब्जा जमाया है। जिनमें पहले पर आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुरियां की खुशबू ने 494 व खारियां की सपना कुमारी ने 489 अंक लेकर रही है। जबकि इसी संकाय में 487 अंक लेकर ऐलनाबाद ब्लॉक के राजकीय गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद की धापी तीसरे स्थान पर रही।
कॉमर्स संकाय में सरसा के राजकीय मॉडल सस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मोहित बंसल ने 490, डबवाली ब्लॉक के आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालुआना के संजीव कुमार ने 482 व सरसा के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हरमन खुराना ने 480 अंक हासिल कर क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साइंस संकाय की बात करें तो इसमें सरसा के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हर्षित ने 485, ओढां ब्लॉक के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालांवाली के कुवंरवीर ने 481 व सरसा के राजकीय गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरसा की टीना ने 480 अंक लेकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्र्जित किया है।
17 स्कूलों का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सरकारी स्कूलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सरसा जिला के 17 स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इनमें डबवाली ब्लॉक के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिज्जूवाली, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहगढ़ शामिल है। नाथूसरी चोपटा ब्लॉक में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगीवाला व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंग शामिल है। ओढां ब्लॉक में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढां का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। बड़ागुढ़ा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बप्प व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिड़ी का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
ऐलनाबाद में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेहणाखेड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुर्टवाला, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्यार नगर (कुत्ताबढ़), राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिर्जापुर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलेकां, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल करीवाला व आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खारीसुरेरा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। रानियां ब्लॉक में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मम्मडखेड़ा व आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुरियां और सरसा ब्लॉक में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोसिघाना का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
देखिए बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही जनवरी से हमने बोर्ड कक्षाओं पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया था। स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास लगाई गई थी तथा बोर्ड के पेपरों के पेर्टन पर बच्चों की प्रेक्टिस करवाई गई थी। इसके अलावा स्कूलों में मॉनिटरिंग टीमों ने भी स्कूलों के अध्यापकों, स्कूल हैड व बच्चों को मोटिवेट किया गया था और स्कूलों में वर्कशॉप भी लगाई गई थी। इसी का परिणाम है कि सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बढ़िया आया है। आगे भी शिक्षा में सुधारीकरण पर पूरा ध्यान दिया जाएगा और जहां भी खामियां हैं, उनको दूर किया जाएगा। – संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।