दूसरे चरण के पहले दिन 963 ने छोड़ा पुलिस का पेपर

UP: दूसरे चरण के पहले दिन 963 ने छोड़ा पुलिस का पेपर

कैराना। शुक्रवार से शुरू हुए पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के पहले दिन कैराना में 963 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नही लिया। वहीं, डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। चार दिन के अंतराल के पश्चात शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण शुरू हो गया।

जिला प्रशासन ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इण्टर कॉलिज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बनाया है। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोनों पालियों में कुल 1200 अभ्यार्थी शामिल होने थे, लेकिन इनमें से 555 ने परीक्षा नही दी। वहीं, पब्लिक इण्टर कॉलिज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 864 अभ्यार्थी पहुंचने थे, जिनमें से 408 अनुपस्थित रहे।

इस दौरान डीएम रवींद्र सिंह व एसपी रामसेवक गौतम परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का गहन जायजा लेकर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया। उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक शामली जेएस शाक्य ने बताया कि कैराना में विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इण्टर कॉलिज को पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाया है। दोनों केंद्रों पर कुल 2064 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होने थे, जिनमें से 963 ने परीक्षा में भाग नही लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here