Bike Tips: बाइक स्टार्ट करते समय सुबह 95% लोग कर रहे ये गलती, 10 सकेंड बचाने में चक्कर में करवा रहे भारी नुकसान

Bike Tips
Bike Tips: बाइक स्टार्ट करते समय सुबह 95% लोग कर रहे ये गलती, 10 सकेंड बचाने में चक्कर में करवा रहे भारी नुकसान

Bike Warmup:हर कोई चाहता हैं कि उसका बाइक या स्कूटर लम्बा चले उनको कोई परेशानी न हो, इसके लिए आप समय-समय पर बाइक कि सर्विस भी करवाते होगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप छोटी-मोटी चीजे अपनाकर भी बाइक या स्कूटर को लम्बें समय तक चला सकते हैं बाइक में कई मकेनिकल पुर्जे होते हैं जिनके ठीक करने से ही बाइक अच्छी चल सकती हैं अकसर आप ने देखा होगा की लोग सुबह-सुबह बाइक को स्टार्ट करते ही निकल पड़ते हैं आपको बता दे कि यह एक छोटी सी गलती बार-बार दोहराने से आप की बाइक के इंजन और क्लचप्लेट की लाइफ कम हो जाती हैं तो आईए हम आप को इस लेख के माध्यम से ऐसे तरीके बताते हैं जिनके माध्यम से आप की बाइक लम्बें समय तक चल सकती हैं। Bike Tips

One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन लागू हुआ तो राजस्थान, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बदल जाएगा चुनावी गेम, समझे पूरी डिटेल

बाइक स्टार्ट करने के तुरंत बाद न चलाए| Bike Tips

अकसर आप ने देखा ही होगा कि रातभर बाइक खड़ी रहने के बाद ज्यादातर लोग सुबह बाइक स्टार्ट करते ही उसे लेकर निकल पड़ते हैं, अगर आप भी यही करते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा करने से आपकी बाइक या स्कूटर के इंजन की लाइफ कम होती हैं बाइक को स्टार्ट करने के बाद चलाने या रेस देने से इंजन पर प्रभाव पड़ता हैं। ऐसा रोजाना करने से आपको इसके नुकसान के बारे में तुरंत पता नहीं चलेगा, लेकिन कुछ समय बाद आप की बाइक में गड़बड़ियां सामने आने लग जाएगी।

बाइक को 10 सेकंड के लिए करे वार्मअप | Bike Tips

रातभर बाइक के खड़ी होने के कारण इसका इंजन ठंडा हो जाता हैं जिसके कारण सुबह इसको स्टार्ट करते ही ले जाने से बाइक के इंजन पर प्रभाव पड़ता हैं इससे बचने के लिए बाइक को स्टार्ट करने के तुरंत बाद चलाने की बजाए आपको बाइक को थोड़ी देर वार्मअप करने के लिए छोड़ देना चाहीए। बाइक को वार्मअप करने के लिए दो-तीन मिनट की जरूरत नहीं हैं बल्कि 10 सेकंड में ही आपका काम बन जाएगा। ध्यान रखे की इस दौरान बाइक को ज्यादा रेस नहीं देना हैं। अगर आप सुबह-सुबह ऐसा करते हैं तो आप की बाइक लंबी चलेगी

बाइक वार्मअप करने के हैं अनेक फायदें| Bike Tips

अकसर बाइक एक्सपर्ट्स यह सलाह देते हैं कि इंजन की लाइफ के बढ़ाने के लिए सुबह बाइक को स्टार्ट करने के बाद थोड़ी देर बाइक को वार्मअप करने के लिए छोड़ देना चाहीए। दरअसल बाइक एक्सपर्ट्स ये सलाह इस लिए देते हैं क्योकि जब बाइक लंबे समय से एक ही जगह पर खड़ी रहे तो बाइक के इंजन के अंदर इंजन आॅयल एक जगह खड़ा हो जाता हैं जिससे इंजन के अनेक पार्ट की लुब्रिकेशन कम हो जाती हैं ऐसी स्थिती में बाइक को स्टार्ट करने से इसके अनेक पार्ट घिस जाते हैं इससे बचने के लिए आपको बाइक को स्टार्ट करने के बाद थोड़ी देर छोड़ देना चाहीए। जिससे की लुब्रिकेशन वापस बन जाता हैं जिससे आपके बाइक के पार्ट घिसने से बच जाएगे।

रनिंग वार्मअप भी करेगा बाइक की लाइफ बढ़ाने में सहायता | Bike Tips

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाइक की लाईफ लंबी करने के लिए आप बाइक की रनिंग वार्मअप भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाइक स्टार्ट करने के 10 सकेंड का इंतजार करें फिर बाइक के पहले या दुसरे गियर पर 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार पर थोड़ी दूर तक चलाएं, कुछ दूरी तय करने के बाद आप स्पीड बढ़ा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here