-
दूसरे दिन भी परीक्षा सेंटरों पर रखी सख्ती
-
दौड़ते हुए सेंटर पर पहुंचे, गहन जांच के बाद मिला प्रवेश
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022) रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। रविवार को दूसरे दिन भी दो पारियों में एल-2 के लिए परीक्षा हुई। पहली पारी में 95.99 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पारी में कुल 16891 अभ्यर्थी नामांंकित थे। इनमें से 16213 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि 678 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में 86.77 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। दूसरी पारी की परीक्षा में 16173 नामांकित अभ्यर्थियों में से 14033 ने परीक्षा दी जबकि 2140 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। रविवार को दूसरे दिन भी जिला मुख्यलाय एवं आसपास बनाए गए कुल 46 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। दोनों पारियों की औसत उपस्थिति 91.38 प्रतिशत रही।
इससे पहले शनिवार कोे पहले दिन सुबह 10 से 12.30 बजे की पहली पारी एल-1 के लिए कुल 12,160 परीक्षार्थियों में से 10,333 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। यानि पहली पारी में विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 84.97 फीसदी रहा था। वहीं दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे की दूसरी पारी में कुल 14,522 विद्यार्थियों में से 13,607 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। यानि दूसरी पारी में उपस्थिति का प्रतिशत 93.70 फीसदी रहा था। पहले दिन दोनों पारियों में औसत उपस्थिति प्रतिशत 89.3 फीसदी रहा था। रविवार को दूसरे दिन भी सुबह 10 बजे से रीट की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे पहले ही एंट्री करनी थी। इसके लिए परीक्षार्थी सुबह 6 बजे से ही सेंटर पहुंचने लगे।
रविवार को भी इस परीक्षा पर प्रशासन व पुलिस की पैनी नजर रही।
कई परीक्षार्थी 9 बजे बाद आए जिन्हें एंट्री नहीं मिली। पहली पारी की परीक्षा सम्पन्न होने के साथ ही दोपहर 2 बजे तक दूसरी पारी की परीक्षा के लिए प्रवेश मिला। सुबह 9 बजे व दोपहर 2 बजे प्रवेश बंद करने के बावजूद कुछेक अभ्यर्थी दौड़ते हुए केन्द्रों पर पहुंचे तो देरी से पहुंचे कई अभ्यर्थी सेंटर के गेट पर प्रवेश देने को लेकर पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाते देखे गए। रीट परीक्षा के दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दिया गया। पुलिस-प्रशासन का माकूल जाप्ता तैनात रहा। जिलाा कलक्टर नथमल डिडेल व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ परीक्षा के बंदोबस्तों की मॉनिटरिंग कर पल-पल का अपडेट रहे। गाइड लाइन जारी करने के बावजूद भी परीक्षार्थी उनकी पालना करते हुए नहीं दिखे। इस पर चैकिंग के दौरान कैंडिडेट के दुपट्टा, घड़ी, शूज, धागा, अंगूठी सब खुलवाए गए।
व्यवस्था माकूल बनी रहे इसके लिए पुलिस जवान हर केन्द्र के बाहर मौजूद रहे। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड की टीम लगातार क्षेत्र का दौरा करती रही। केन्द्रों के बाहर पुरुष पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी व होमगार्ड जवान मौजूद रहे। इस बार किसी भी ब्लॉक में सेंटर नहीं बनाए गए। सभी सेंटर जिला मुख्यालय पर ही रखे गए। रविवार को भी इस परीक्षा पर प्रशासन व पुलिस की पैनी नजर रही। अधिकारियों ने भी परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया। शनिवार को देरी की वजह से कई अभ्यथियों को सेंटरों पर प्रवेश नहीं मिल पाया था। लेकिन, रविवार को अभ्यर्थियों में ऐसी लापरवाही कम ही देखने को मिली। रीट की परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा सेंटरों के नियमों के बारे में बता दिया गया था।
इसके बाद भी कई अभ्यर्थी सेंटरों पर नियमों से परे कपड़े पहनकर आए। इसके चलते कई महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे, स्लीव को काटकर केन्द्र से बाहर रखा गया। परीक्षा के दौरान शहर की सड़कों पर यातायात दबाव के चलते कई जगह जाम की स्थिति बनी। यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने दौरा करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए। वहीं परीक्षार्थियों के लिए दूसरे दिन भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से निशुल्क भोजन, चाय-नाश्ता व पानी के इंतजाम कर हजारों परीक्षार्थियों को राहत पहुंचाई गई।
केन्द्र पर तैैनात होमगार्ड जवान हुआ बेहोश
उधर, रविवार को रीट परीक्षा के दौरान एक केन्द्र के बाहर तैनात होमगार्ड जवान बेहोश हो गया। जानकारी के अनुसार जंक्शन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्र के बाहर तैनात होमगार्ड जवान नवीन कुमार अभ्यर्थियों की चैकिंग करने के दौरान अचानक बेहोश हो गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक निजी गाड़ी से होमगार्ड जवान को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।