कोरोना के 93,337 नये मामले, रिकाॅर्ड 95,880 हुए स्वस्थ

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में Coronavirus के मामलों में दो दिन तक वृद्धि के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों में कुछ कमी आई है और 93,337 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख के पार हो गया, जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकॉर्ड 95,880 लोगों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 42 लाख से अधिक हो गयी। इसके साथ ही भारत कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ पहलेे नंबर पर आ गया है। दुनिया के सभी देशों की तुलना में भारत में कोरोना के सर्वाधिक मरीज ठीक हुए हैं।

Corona

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 93,337 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 53,08,014 हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को 96,424 नये मामले सामने आये थे जबकि उससे पहले गुरुवार को रिकाॅर्ड 97,894 नये मामले सामने आये थे। bइस अवधि में रिकॉर्ड 95 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 42,08,431 हो गयी है। इस दौरान 1247 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 85,619 हो गयी है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 3790 घटकर 10,13,964 हो गये हैं।

देश में सक्रिय मामले 19.10 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.28 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है और यह 862 घटकर 3,01,273 हो गयी तथा 440 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 31,791 हो गया। इस दौरान 22,078 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,34,432 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।