छठे रोजगार मेले में 93 हजार युवाओं को मिला रोजगार : कैप्टन

93 thousand youth got employment in sixth employment fair Captain
अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से घर घर रोजगार मिशन के अंतर्गत छठवें राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेले अधीन राज्य में रोजगार मेले लगा कर 93 हजार नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया गया है। मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटियाला से वीडियो काँफ्रेंसिंग दौरान कहा कि अब तक 58 हजार सरकारी नौकरियाँ, चार लाख 47 हजार निजी और आठ लाख 80 हजार उम्मीदवारों को स्व रोजगार दिया जा चुका है। इस अवसर पर गांधी ने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान राज्य है। यहाँ कृषि आधारित काम को उत्साहित करने के साथ साथ नौजवानों को रोजगार और स्व -रोजगार देना अहम है ताकि राज्य का चौतरफा विकास हो सके। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में करवाए गए छठे रोजगार मेले के वर्चुअल समाप्ति समागम दौरान गुरप्रीत सिंह खैहरा जिला उपायुक्त ने बताया कि सितम्बर में जिले में 11 रोजगार मेले लगाये गए थे। लगभग 6000 नौजवानों की तरफ से अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई गई थी जिनमें से लगभग 4000 नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेलों में 15 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया गया था। इनमें मुख्य तौर पर एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, पुखराज, एग्रीहरबल, मैक्स लाईफ इंश्योरेंस, एलआईसी और ओक्टोपस सल्यूशनज शामिल हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।