देश में कोरोना मरीजों की संख्या 900 के पार, अब तक 20 लोगों की मौत

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 900 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और इसके 900 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 43 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। उधर लॉकडाउन का आज चौथा दिन है, लेकिन देश के कई हिस्सों में मजदूरों का पलायन चिंता का सबब बन गया है।

भारतीय रेलव ने तैयार किया आइसोलेशन कोच

  • भारतीय रेलवे ने ट्रेन की बोगियों के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड बनाने की व्यवस्था की है।
  • बीच का बर्थ हटा दिया गया है।
  • ऊपर चढ़ने के लिए दी गई सीढ़ियां भी हटा ली गईं है।
  • बाथरूम में भी बदलाव किए गए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।