देश में इस बार करीब दस करोड़ टन गेहूं की पैदावार का अनुमान
नई दिल्ली। सरकार ने इस वर्ष गेहूं की अच्छी पैदावार को देखते हुए 90 हजार टन गेहूं निर्यात करने का निर्णय लिया है। गेहूं की जरूरत से अधिक पैदावार होने और कई राज्यों में पिछले साल के गेहूं का भंडार बचा होने के कारण इस बार अफगानिस्तान और लेबनान को 90 हजार टन निर्यात किया जाएगा।
अफगानिस्तान को 50 हजार टन और लेबनान को 40 हजार टन गेहूं का निर्यात किया जाएगा। देश में गेहूं की पैदावार जरूरत से अधिक हुई है। दूसरे देशों से प्राप्त विशिष्ट मांगों के आधार पर नैफेड को जी2जी व्यवस्था के अंतर्गत 50 हजार टन गेहूं का निर्यात अफगानिस्तान को तथा 40 हजार टन गेहूं का निर्यात लेबनॉन को करने को कहा गया है। देश में इस बार करीब दस करोड़ टन गेहूं की पैदावार का अनुमान है।