50 रूपए में करवाएं आॅनलाइन पुलिस वैरीफिकेशन
- हरियाणा पुलिस पोर्टल पर पहले लगता था 500 रूपए शुल्क
- आॅनलाइन शिकायत, गुमशुदगी सूचना जैसी सेवाएं रहेंगी मुफ्त
चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार ने नागरिकों को आॅनलाइन पुलिस सेवाओें पर बड़ी राहत प्रदान की है। यदि आप प्रदेश में किसी भी तरह का पुलिस वैरीफिकेशन करवाना चाहते हैं तो अब आपको 500 नहीं मात्र 50 रूपए का शुल्क वहन करना पड़ेगा। 90 फीसद तक यह छूट तब मिलेगी जब आप हरियाणा पुलिस पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन करेंगे। इनके अतिरिक गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकुला पुलिस कमिश्नरीज में हथियारों और उनसे सम्बंधित 17 सेवाओं के लिए भी हरसमय 24&7 पुलिस पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में नागरिकों को इस पोर्टल के माध्यम से अब 31 आॅनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हंै। इस सेवाओं का लाभ नागरिक अपने घर से, साइबर कैफे से, कॉमनसर्विस केन्द्रों से, हर जिले में सचिवालयों में स्थापित हरसमय केन्द्रों से या हर पुलिस थाने में स्थापित फ्री रजिस्ट्रेशन केंद्र के माध्यम से उठा सकते हैं। विभाग द्वारा दी जा रही आॅनलाइन शिकायत, गुमशुदगी सूचना जैसी सेवाएं अब भी बिलकुल मुफ्त हैं। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आरटीआई व प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी के आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क देय होगा।
इस वेबपोर्टल पर अकाउंट बना करें आवेदन
नागरिक इन सेवाओं का लाभ ttp://haryanapoliceonline.gov.in या http://harsamay.gov.in पर अपना अकाउंट बना कर लॉग इन करके उठा सकते हैं। इस आॅनलाइन सेवा का लाभ केवल आॅनलाइन आवेदन करने पर ही दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति किसी पुलिस दफ्तर या थाने में स्वयं जाकर आवेदन करता है तो उसे अब भी 500 रुपये ही देने पड़ेंगे।
इन आॅनलाइन सेवाओं पर लगेंगे 50 रूपए
- चरित्र प्रमाण पत्र
- पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र
- घरेलु नौकर का सत्यापन
- किरायेदार या कर्मचारी का सत्यापन
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।