नन्हीं सी जान और ऐसा पैगाम!

Safidon News
नौ वर्षीय अभी इन्सां ने सड़क पर मिला मोबाइल लौटा दिया ईमानदारी का परिचय

नौ वर्षीय अभी इन्सां ने सड़क पर मिला मोबाइल लौटा दिया ईमानदारी का परिचय

सफीदों (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाएं पर अमल करते हुए डेरा श्रद्धालु सेवा के साथ साथ ईमानदारी के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। इसी का एक अनुकरणीय उदाहरण ब्लॉक सफीदों के नौ वर्षीय डेरा श्रद्धालु अभी सिंह इन्सां बना। अभी सिंह इन्सां ने सड़क पर मिले मोबाइल को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। दरअसल अभी को जो मोबाइल मिला था वो ईश्वर सिंह का था जो उनके पड़ोस में ही मकान बनाने का काम कर रहा है। रविवार शाम को घर जाते समय उसका मोबाइल रास्ते में गिर गया, जोकि अभी को मिल गया। अभी सिंह मोबाइल पर आई कॉल को रिसीव कर उसके बारे में जानकारी दी, और उसे ईश्वर सिंह को लौटा दिया।

Bangalore News: बेंगलुरु में अनाथ बच्चों के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार आगे आए