कोरोना के अंधेरे में जगमग हुए जिंदगी के दीप

डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री के इस आहवान पर अपने-अपने घरों में दीये जलाएं।

नई दिल्ली (एजेंसी)। Aaj Ki Khabar Hindi Mai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक देशभर में लोगो ने घर की रोशनी बन्द कर घर के बाहर दीया और मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिए एकजुटता दिखाई। कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत राज्य के हर जिले, कस्बे और गांव-गांव में लोग शाम होते ही रात नौ बजे का इंतजार करने लगे थे और घड़ी सुइयों के नौ बजते ही समूचा देश अंधेरे में डूब गया और चंद ही पलों में हर गली चौबारा दीपों की रोशनी से नहा उठा।

इस दौरान दीपों के अलावा मोबाइल फोन की टार्चे भी जल रही थी। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का संदेश दिया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनो राष्ट्र के नाम वीडियो संदेश में रविवार को नौ बजे नौ मिनट तक घरों की दहलीज में रहते हुये घर की बत्तियां बंद कर दीप जलाने का आवाहन किया था। इससे पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान मोदी के आवाहन पर लोगों ने घंटा घड़ियाल बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई का इजहार किया था।