Haryana : फतेहाबाद में 9 और कोरोना की चपेट में

Coronavirus

दो केस नागरिक अस्पताल से कोरोना वॉरियर्स

  • फतेहाबाद में नौ और कोरोना की चपेट में

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। फतेहाबाद में एक से दूसरे को कोरोना फैलने से स्थिति भयावह बनती जा रही है। जिले में सोमवार को 9 नए केस सामने आए हैं। ये सभी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। इनमें 7 केस टोहाना से हैं, जो बीते दिनों पॉजिटिव पाई गई आशा वर्कर के परिवार से हैं। जबकि फतेहाबाद से दो केस नागरिक अस्पताल से कोरोना वॉरियर्स के हैं। नागरिक अस्पताल की एंबुलेंस के चालक और इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते दिन भी तीन केस ऐसे मिले थे, जो बीते दिनों कोरोना के चलते जिदंगी की जंग हारे बुजुर्ग के संपर्क में आए थे। दूसरी ओर राहत की बात यह रही कि मॉडल टाऊन का मरीज आज ठीक होकर घर लौट गया। वहीं जवाहर चौक स्टोर संचालक के परिवार के 6 सदस्यों ने भी आइसोलेशन पीरियड को ठीक पूरा कर लिया।

  • अब जिले में 156 केस सामने आ चुके हैं और इनमें 32 केस एक्टिव हैं।
  • एक की मौत हो गई है, जबकि 123 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमित आशा वर्कर के परिवार से 7 लोग पॉजिटिव मिले 

बीते दिनों विभाग द्वारा ड्यूटी दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लिए थे, जिनमें एक आशा वर्कर पॉजिटिव मिली थी। महिला के परिवार वालों के भी 11 जुलाई को सैम्पल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज आई। जिनमें उसका पति, बेटा, बेटी, देवर, देवरानी तथा उनके भी दो बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। महिला का पति भूना रोड पर एक पैट्रोल पम्प पर काम करता है तथा देवर किसी बंैक में कार्यरत है।

  • वहीं देवरानी भी आंगनवाड़ी वर्कर बताई जा रही है।
  • अब उनके आगे कंटैक्ट में आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी।
  • वहीं फतेहाबाद में नागरिक अस्पताल की एंबुलेंस के दो कर्मचारी पॉजिटिव मिले।
  • इनमें एक चालक है तो दूसरा इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन है।
  • विभाग ने बीते दिनों स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लिए थे, जिनमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
  • जानकारी मिली है कि दोनों कोविड-19 की एंबुलेंस पर अपनी सेवाएं दे रहे थे
  • इसी दौरान वे किसी मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हो गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।