लखनऊ (एजेंसी)। यूपी के फिरोजाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें महिला की मौत हो गई, लेकिन इस हादसे में कुछ ऐसा हुआ, जिसमें हर किसी के होश उड़ा दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रक से लगी टक्कर के बाद गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन हादसे में उसका पेट फट गया और उसका बच्चा बाहर आ गया। आस-पास के लोग तब हैरान हो गए जब वह नवजोत बिल्कुल सुरक्षित पाई गई। इसके बाद उसे फौरन फिरोजाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोग नवजात को चमत्कारी बच्ची कहकर बुला रहे हैं।
कैसे हुई घटना
यह घटना फिरोजाबाद जिले के नरखी थाना क्षेत्र के बरतारा गांव की है, जहां पर एक दंपत्ति बाइक से जा रहे थे, तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और गर्भवती महिला बाइक से नीचे गिरकर ट्रक की चपेट में आकर कुचल गई। इस हादसे में महिला का पेट फट गया और उसकी बच्ची बाहर आ गई। इतने बड़े हादसे के बाद भी बच्ची बिल्लकुल सुरक्षित है।
पुलिस ने क्या कहा…
घटना के संबंध में एसएचओ फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि हादसा बरतारा गांव के पास हुआ। यह इलाका नरखी थाना क्षेत्र के आसपास आता है। घटना में मृत महिला की पहचान कामिनी के रूप में हुई है। वह 26 वर्षीय हैं। महिला अपने पति के साथ बाइक से कोटला फरिहा इलाके में अपने माता-पिता के घर जा रही थी। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आने से रोकने की कोशिश में उनके पति रामू ने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया। कामिनी नीचे गिर गई और तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। एसएचओ बधौरिया ने कहा कि ट्रक का चालक फरार हो गया है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। पति की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।