भुलत्थ सीट को लेकर विचार-विमर्श जारी
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के चुनावी मैदान में संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रधान किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी(Gurnam Chaduni) ने 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें से भुलत्थ सीट को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि एक-दो दिनों में पार्टी का दसवां उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाएगा। चढ़ूनी ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को अमृतसर स्थित हरमिंदर साहिब में जाकर टिकटें देंगे, ताकि लोगों को भरोसा हो सके कि उम्मीदवार सही ढंग से काम करेंगे।
घोषित किए उम्मीदवार में समाना से रछपाल सिंह जौड़ा माजरा, फतेहगढ़ साहिब से सर्बजीत मक्खन, नाभा से गुरिंदर कुमार बिट्टू, गुरदासपुर से इंद्रपाल, शाहकोट से डॉक्टर जगतार सिंह, अजनाला से चरनजीत गालिब, दिड़बा से मालविंदर सिंह, दाखा से हरप्रीत सिंह मक्खू, संगरूर से जगदीप सिंह मिंटू तूर को टिकट दिया गया है।
चुनाव चिन्ह कप-प्लेट
गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनाव आयोग ने रजिस्टर्ड कर लिया है। जिसमें उन्हें चुनाव चिन्ह के तौर पर कप-प्लेट मिला है। उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव के बाद वह पूरे देश में पार्टी को लेकर जाएंगे। हर जगह पार्टी का संगठन तैयार किया जाएगा।
किसान संगठनों से मिलकर लड़ रहे: गुरनाम चढ़ूनी(Gurnam Chaduni) हरियाणा के किसान नेता है। वह पंजाब के 22 किसान संगठनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बलबीर राजेवाल की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने उन्हें 117 में से 10 सीटें दी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।