-
श्रीमुक्तसर साहिब पुलिस को मिली बड़ी सफलता
श्री मुक्तसर साहिब। (सच कहूँ/सुरेश गर्ग) जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस और एसटीएफ की ओर से 9 लोगों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक मामले में आरोपितों से ड्रग मनी भी बरामद हुई। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। एसएसपी डॉ. सचिन गुप्ता ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मलोट की थाना सिटी पुलिस ने मलोट में कोयले की भट्टियों के पास से रछपाल सिंह वासी चक्क वाली (तरनतारन), सेवक सिंह उर्फ सेवा निवासी गांव कर्मगढ़, मनफूल सिंह उर्फ फुल्ली, धर्मवीर सिंह उर्फ धर्मा तथा हुसनप्रीत सिंह उर्फ हुसन निवासी गांव फकरसर को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन और 22 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। थाना लंबी के एएसआइ नछत्तर सिंह की अगुआई में पुलिस ने गांव चन्नू से इसी गांव के ही निवासी जसकरन सिंह को 20 लीटर लाहन और भट्ठी के सामान सहित गिरफ्तार किया।
थाना कबरवाला के एएसआइ महिदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव सरावां बोदला से इसी गांव के वासी गुरभेज सिंह को छह ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। स्पेशल टास्क फोर्स के एसआइ साधू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मलोट की दाना मंडी के एक नंबर गेट से बलजिदर सिंह उर्फ सोनी निवासी पटेल नगर, मलोट को चार ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। स्पेशल टास्क फोर्स के ही एएसआइ सुरजीत सिंह की अगुआई में पुलिस ने किल्लियांवाली मंडी से यहीं के ही निवासी अजीत सिंह उर्फ बब्बू को 12 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।