विश्व में कोरोना से 9.69 लाख की मौत, 3.15 करोड़ संक्रमित

Corona in World

वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक लगभग 9.69 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 3.15 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,14,80,193 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,68,683 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 68,95,549 पर पहुंच गयी है और अब तक 2,00,768 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 83,347 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 56,46,011 हो गयी। वहीं इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1085 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 90,020 तक पहुंच गया। ब्राजील में अब तक 45,58,040 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,37,272 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 11,11,157 पहुंच गई हैं तथा 19,575 लोगों ने जान गंवाई है। कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू के पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक 7,77, 537 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24397 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,68,895 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,369 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 7,05,263 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 74,348 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।