लोकतंत्र के महायज्ञ में एक बजे तक 39.07 फीसद ने डाली आहुतियां

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान 2 मई को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर हाे रहे मतदान को लेकर लोगों खासकर युवाओं और महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसके चलते सोमवार दोपहर एक बजे औसतन 39.07 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। खिली धूप के बीच 12,544 मतदान केन्द्रों के 23,404 मतदेय स्थलों में से अधिसंख्य पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है जिनमें पहली बार वोट डालने आये युवाओं और महिलाओं के तादाद खासी है वहीं बुजुर्ग मतदाता भी अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने आ रहे हैं जिनके लिये मतदेय स्थलों पर खास इंतजाम किये गये हैं। कई मतदेय स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं जो युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रही हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की हिदायत लगातार दी जा रही है। मतदान के दौरान कुछ जिलों में ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचनायें मिली थी जिन्हे समय रहते दुरूस्त कर लिया गया है हालांकि इस कारण कुछ एक स्थानों पर मतदान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।

दोपहर एक बजे तक सहारनपुर में 42.44 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे वहीं बिजनौर में 38.64 फीसदी, मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 42.28 फीसदी लोग मतदान के लिये घरों से बाहर निकले। बरेली में 39.41 फीसदी ,अमरोहा में 40.90 प्रतिशत,संभल 38.01 प्रतिशत,रामपुर 40.10 प्रतिशत,बदायूं में 35.57 और शाहजहांपुर 35.47 फीसदी लोगों ने कतारबद्ध होकर वोट डाले। मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस अवधि में कतार में खड़े लोगों को छह बजे के बाद भी मतदान का अवसर दिया जायेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।