Russia-Ukraine War: कजान (एजेंसी)। शनिवार सुबह रूस के कजान शहर में अमेरिका के 9/11 जैसा हमला हुआ। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यूक्रेन ने कजान पर 8 ड्रोन हमले किए। इनमें से 6 रिहायशी इमारतों पर हुए। हमलों से जुड़े दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें ड्रोन इमारतों से टकराते दिख रहे हैं। मानव रहित ड्रोन हवाई हमले के बाद, सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्Þस्की जिलों में कई घरों में आग लग गई। Ukrainian Drones Strike
अधिकारियों ने नागरिकों से शांत रहने और सायरन बजने पर नीचे जाने का आग्रह किया। हमलों के बाद रूस के दो हवाई अड्डों पर विमानों का आवागमन रोक दिया गया। कुर्स्क क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनश्टाइन ने बताया कि रिल्स्क में यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। गवर्नर ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम करना जारी रखे हुए हैं और विशेषज्ञ नुकसान का आकलन कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2001 में आतंकियों ने चार विमानों का अपहरण करके अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला किया था। हमले में तीन विमानों को अलग-अलग इमारतों से टक्कर मारी गई और हमले में लगभग 3000 लोग मारे गए थे। Ukrainian Drones Strike
Sudan conflict: सूडान के एल फशर में जारी संघर्ष में 800 नागरिकों की मौत : संयुक्त राष्ट्र