हरियाणा में कोरोना के 8753 नये मामले, 11 मौतें

Corona in Haryana sachkahoon

चंडीगढ़ l हरियाणा में कोरोना(Corona in Haryana) संक्रमण के आज 8753 नये मामले आये जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 901303 हो गई है। इनमें ओमीक्रॉन के 208 मामले शामिल हैं। कुल संक्रमितों में से 833183 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें 207 ओमीक्रॉन पीड़ित शामिल हैं। राज्य में ओमीक्रॉन के एक समेत कोरोना के 56019 मामले सक्रिय हैं। आज 11 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10165 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल काेरोना संक्रमण दर 21.55 प्रतिशत, रिकवरी दर 92.44 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है। राज्य के गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जहां आज 2595, फरीदाबाद 1030, हिसार 398, सोनीपत 604, करनाल 340, पानीपत 249, पंचकूला 546, अम्बाला 492, सिरसा 249, रोहतक 247, यमुनानगर 229, भिवानी 229, कुरूक्षेत्र 308, महेंद्रगढ़ 110, जींद 352, रेवाड़ी 184, झज्जर 144, फतेहाबाद 155, कैथल 175, पलवल 39, चरखी दादरी 114 और नूंह में कोरोना के 62 मामले आये।

राज्य के गुरूग्राम, फरीदाबाद और कुरूक्षेत्र दो-दो, हिसार और अम्बाला एक-एक और यमुनानगर में कोरोना के तीन मरीजों ने आज दम तोड़ दिया जिससे कोरोना से मृतकों की संख्या अब 10165 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 38633877 कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 22267866 लोगों को पहली तथा 16263164 को दूसरी कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।