लंदन (इंग्लैंड)।
भारत-बांग्लादेश मैच में दर्शकों के बीच एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एक ओर दर्शकदीर्घा में बैठी 87 वर्षीय चारुलता पटेल भारतीय टीम का दिल से उत्साह बढ़ा रही थी। मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान और धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा ने व्हीलचेयर पर आश्रित चारुलता से जाकर मुलाकात की बल्कि उनका आर्शीवाद भी लिया। उनकी क्रिकेट के प्रति जिंदादिली ने भारतीय खिलाड़ियों को भी उनका मुरीद बना लिया।
-मैं भारत में नहीं बल्कि तंजानिया में पैदा हुई। लेकिन मेरे बच्चे सर्रे काउंटी से खेले हैं, इसलिए मुझे क्रिकेट पसंद है। लेकिन मेरे माता-पिता भारत से हैं, इसलिए मुझे भारत से बहुत ज्यादा लगाव है। मुझे लगता है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। मैं 1983 में जब भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था, तब भी इंग्लैंड में ही थी। मैं शुरू में अफ्रीका में थी और तब से क्रिकेट देख रही हूं। काफी सालों से क्रिकेट पसंद है। जब नौकरी करती थी तो टीवी पर क्रिकेट देखती थी, लेकिन रिटायरमेंट के बाद जब भी मौका मिलता है तो वे स्टेडियम आकर मैच देखती हूं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।