देश में 87.29 लाख कोरोना संक्रमित

Active cases below five lakh

कोरोना को मात देने वालों की दर 93 फीसदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्वस्थ होने के मामलों में तेजी के कारण रिकवरी रेट 93 फीसदी हो गया है तथा मृत्य दर घटकर 1.47 प्रतिशत रह गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को 49,079 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी को मात देने वालों की दर 92.97 फीसदी पर पहुंच गयी। वहीं मृत्यु दर घटकर 1.47 प्रतिशत पर आ गयी।

संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 81.15 लाख से ज्यादा हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रहने से 4,747 कमी के बाद ये 4,84,547 रह गये हैं तथा इनकी दर 5.55 प्रतिशत पर आ गयी है| इस दौरान देश में संक्रमण के 44,878 नये मामले सामने आये , जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 87.29 लाख हो गयी। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 3,435 घटकर 85,583 पर आ गये। वहीं 122 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,682 हो गया है। राज्य में अब तक 16.05 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

देश में दस लाख की आबादी पर कोरोना जांच का औसत आंकड़ा 89 हजार के पार

कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में 12 नवंबर को देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसत जांच का आंकड़ा 89 हजार को पार कर गया। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि गुरुवार (12 नवंबर) तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ 31 लाख एक हजार 739 पर पहुंच गया है। इसमें कल 11 लाख 39 हजार 230 जांच की गई। देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच भी 89,007 पर पहुंच गई है।

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।