देश में कोरोना के 8488 नए केस मिले, 12,510 मरीज स्वस्थ

coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों में करीब साढ़े आठ हजार नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 12 हजार से अधिक रही। इस बीच देश में रविवार को 32 लाख 99 हजार 337 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 16 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8488 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 18 हजार 901 हो गई है। इसी दौरान 12,510 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 हो गई है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

देश में सक्रिय मामले 4271 घटकर 1,18,443 रह गए हैं। इसी अवधि में 249 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 65 हजार 911 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.34 फीसदी, रिकवरी दर 98.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है। सक्रिय मामले 2924 घटकर 58723 रह गए हैं। राज्य में 7808 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5004786 हो गई है। इसी अवधि में 196 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 37495 हो गयी है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल देश में अभी भी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 449 घटकर 13454 रह गये हैं जबकि 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140739 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 730 घटकर 6475682 हो गई है। (Covid 19)