National Food Security Act: ‘गिव अप’ अभियान के तहत 8431 ने स्वेच्छा से हटवाया नाम

National Food Security Act
National Food Security Act: 'गिव अप' अभियान के तहत 8431 ने स्वेच्छा से हटवाया नाम

31 मार्च अंतिम तिथि

‘Give Up’ campaign: हनुमानगढ़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चल रहे गिव अप अभियान के तहत राशनकार्डधारकों को 31 मार्च तक स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने का अवसर दिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य अपात्र लाभार्थियों को स्वयं आगे आकर योजना से बाहर होने के लिए प्रेरित करना है। National Food Security Act

जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला ने बताया कि अब तक 8431 राशनकार्डधारक स्वेच्छा से योजना से नाम हटवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक है, परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता है, या जिनके पास चौपहिया वाहन (ट्रैक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन को छोडक़र) है, वे अपात्र की श्रेणी में आते हैं। यदि ऐसे परिवार 31 मार्च तक स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से नहीं हटवाते हैं, तो उक्त तिथि के बाद विभागीय जांच कर उनके नाम सूची से हटा दिए जाएंगे। Food Security Scheme

इस संदर्भ में अब तक 40 राशनकार्डधारकों को अपात्रता के आधार पर नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अपात्र राशनकार्डधारकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि से पहले स्वयं अपना नाम हटवाकर किसी भी कानूनी कार्यवाही और वसूली से बचें। National National Food Security Act

Agricultural Fair 2025: कृषि मेले में स्टॉल लगाने के लिए अब तक हुए 50 रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here