स्वास्थ्य: किक्कर खेड़ा में 109वें कैंप का आयोजन
अबोहर(सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। डेरा सच्चा सौदा की ब्रांच किक्कर खेड़ा में बुधवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में शाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी एवं नामचर्चा घर में 109वें नि:शुल्क जनरल मैडीकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार किक्कर खेड़ा में नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप में शाह सतनाम जी सुपर स्पेशलिटि अस्पताल सरसा से जनरल विशिष्ट विशेषज्ञ डॉ.संदीप भादु,आॅप्टिमेट्रिस्ट प्रवीण कुमार,डॉ.साक्षी,खुशी इन्सां,जसविंदर इन्सां,पैरा मेडिकल स्टाफ में राजेश इन्सां, गुरमुख कम्बोज,कृष्ण कालड़ा,चरणजीत आदि ने विशेष तौर पर पहुँच कर अपनी सेवाएं प्रदान की।
जनरल विशेषज्ञ संदीप भादू ने आरंभ पर पहुंचे हुए मरीजों तथा साध-संगत को संबोधित करते हुए विभिन्न बीमारियों के बचाव व उपचार सबंधी परामर्श दिया। इसके उपरांत उन्होंने जलालाबाद, मोगा, फाजिल्का अबोहर व आसपास के अन्य शहरों और गांवो व ब्लाकों से पहुंचे कुल 84 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें 36 पुरुष व 48 स्त्रियां मौजूद थी। इस मौके पर कुछ अतिजÞरूरतमंद मरीजों को ब्लॉक की तरफ से नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई।
मरीजों के लिए गांव किक्कर खेड़ा की साध-संगत की और से लंगर-चाय-जल आदि की विशेष व्यवस्था की गई। इस मौके पर स्टेट मैम्बर कृष्ण लाल जेई, ब्लॉक समिति सदस्य रामप्रताप इन्सां, मोहनलाल, गुरपवित्र सिंह, राकेश अनेजा, चेतराम इन्सां, जगदीश राय, अविनाश इन्सां,नंबरदार मुख्तियार सिंह,शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फÞोर्स विंग के सेवादार तथा साध-संगत बड़ी सँख्या में उपस्थित हुए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।