नालंदा मेडिकल कॉलेज में 84 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

Coronavirus

पटना (एजेंसी)। बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर रौद्र रूप धारण करने लगा है। इस बार कोरोना वॉरियर्स कहे जाने वाले डॉक्टर्स बड़ी संख्या में कोविड-19 की चपेट में आए हैं। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक तरह से कोरोना विस्फोट हुआ है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए हैं।पॉजिटिव होने वालों में पोस्ट ग्रैजुएट, अंडर ग्रैजुएट के छात्र और इंटर्न शामिल हैं।

मेडिकल कॉलेज में एक साथ 84 पॉजिटिव मामले सामने आने से शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मचा हुआ है। हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए सभी पार्क और चिड़ियाघरों को बंद कर दिया था, ताकि भीड़ इकट्ठा न होने पाए। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 84 मेडिकल छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।