लिजवाना कलां पीएनबी बैंक में दिनदहाड़े 82 हजार की डकैती

Robbery PNB bank

बाइक पर सवार होकर आए थे हथियारबंद बदमाश | Robbery PNB bank

जुलाना (सच कहूँ/कर्मवीर)। लिजवाना कलां गांव में स्थित पीएनबी बैंक में मोटरसाइकिल (Robbery PNB bank) पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दिन-दहाड़े बैंक कैशियर से 82405 रुपये लूट लिए। बदमाशों ने पिस्तौल का बट कैशियर के सिर में मारकर उसे जख्मी कर दिया। वारदात को अंजमा देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब करीब 12 बजे लिजवाना कलां गांव में स्थित पीएनबी बैंक में बैक कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। दर्जनों लोग बैंक में मौजूद थे। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने हाथ में पिस्तौल लिए बैंक में प्रवेश किया।

दो बदमाश ने हेल्मेट पहना हुआ था जबकि तीसरे ने अपना मुंह कपड़े से ढाप रखा था। एक बदमाश के हाथ में दो पिस्तौल थे। एक बदमाश ने बैंक के गेट पर खड़े होकर ग्राहकों पर पिस्तौल तान ली और हिलने के लिए मना किया। दूसरे बदमाश ने बैंक मैनेजर सुनील पर पिस्तौल तान ली। तीसरे बदमाश ने कैशियर के रूम में जाकर पिस्तौल कनपटी पर रखकर कैशियर से कैश निकालने के लिए कहा। कैशियर के कैश नहीं देने पर बदमाश ने पिस्तौल का बट कैशियर विजय के सिर में मारकर उसे जख्मी कर दिया और 82405 रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए बैंक से निकल कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

-पिस्तौल का बट सिर में मारकर कैशियर को किया जख्मी

-बैंक में नहीं कोई सिक्योरिटी गार्ड

पीएनबी बैंक लिजवाना कलां में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। इस बाद का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने दिन-दहाड़े हाथों में हथियार लेकर बैंक में डकैती को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बैंक में सिक्योरिटी गार्ड होता तो शायद बदमाशों की बैंक में डकैती डालने की हिम्मत नहीं होती।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात | Robbery PNB bank

लिजवाना कलां गांव के पीएनबी बैंक में सीसीटी कैमरे लगे हुए थे। लूट की सारी घटना सीसीटी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला है। दो बदमाशों ने हेल्मेट एवं एक ने अपने मुंह पर कपड़ा ढाप रखा है। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें