चीन में कोरोना वायरस से अब तक 811 लोगों की मौत

Coronavirus

चीन के अलावा अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए | Corona virus

बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या (811 dead in China by Corona virus so far) हो गयी है, जबकि 37,198 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार कोरोना वायरस के 37,198 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें से 6,188 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है इस वायरस से 811 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

पिछले 24 घंटों में हुबेई प्रांत में कुल 2,147 नए मामले दर्ज किए गए

इससे पहले हुबेई स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि प्रांत में कोरोनोवायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 780 हो गयी है, जबकि प्रांत में 1,400 मामले दर्ज हुए है।

  • दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस प्रकोप शुरू हुआ था।
  • पिछले 24 घंटों में कम से कम 1,370 कोरोनावायरस के मामले सामने आए है।
  • पिछले 24 घंटों में हुबेई प्रांत में कुल 2,147 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
  • चीन के अलावा अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।