इंटरनेशनल मल्टीपल इंटेलीजैंस परीक्षा : शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के 17 छात्रों ने जीते गोल्ड मेडल

Shah-Satnam-Ji-Boys-School
सरसा। गोल्ड मेडल विजेता तीसरी कक्षा के छात्र नमन को सम्मानित करते हुए शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह

 12 को सिल्वर, 12 को ब्रॉन्ज व 122 को मिला सांत्वना पुरस्कार

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School ) होनहारों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हमिंग बर्ड एज्यूकेशन लि. द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मल्टीपल इंटेलीजैंस परीक्षा में स्कूल के 17 छात्रों ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) प्राप्त किए। वीरवार को विजेता प्रतिभागियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रिंसीपल राकेश धवन इन्सां ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई एक सतत प्रक्रिया है। जो न केवल इन्सान के ज्ञान में वृद्धि करती है। बल्कि तरक्की के रास्ते भी खोलती है। इन बच्चों ने जिस लग्न और मेहनत के साथ परीक्षा दी, उसका परिणाम सामने है। इसलिए प्रत्येक बच्चे को मेहनत और लग्न से पढ़ना चाहिए।

प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी तरक्की की राह पर निरंतर आगे बढ़ते रहें।

ये थी परीक्षा

  • नवंबर में हमिंग बर्ड (Huming Bird) एजुकेशन (Education) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपियाड का आयोजन किया गया था।
  • इसमें कक्षा तीसरी से कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
  • इस ओलंपियाड में विद्यार्थियों से गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।
  • गत दिनों परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
  • परिणाम में शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के 17 विद्यार्थियों ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
  • 12 विद्यार्थियों ने सिल्वर और 12 ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किए। वहीं 122 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार मिला।

 

  • गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इन शिक्षण संस्थानों के बच्चों को पढ़ाई की बेहतरीन टिप्स बताई हैं।
  • इन टिप्स पर अमल करते हुए शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे रहते हैं।
  • चाहे व क्षेत्र शिक्षा का हो, खेल हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाएं।
  • संस्थान के बच्चे हर क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।