हरियाणा: 800 प्रवासी मजदूरों को उत्तरप्रदेश के लिए किया रवाना

migrant-laborers

खुशी। रवानगी से पूर्व सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई स्क्रीनिंग (Migrant Laborers )

  • एसडीएम व डीएसपी ने किया बसों को रवाना

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। केंद्र सरकार की ओर से पूरे देशभर में प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेशों में घरों तक पहुंचाने के लिए चलाए गए अभियान की कड़ी में बुधवार को जिला सरसा प्रशासन ने भी रजिस्टर्ड किए गए करीब 800 उत्तरप्रदेश निवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों को यूपी के लिए रवाना किया। प्रशासन की ओर से एसडीएम सरसा जयवीर यादव व डीएसपी राजेश चेची के मार्गदर्शन में यूपी के इन प्रवासी मजदूर परिवारों को गांव सिकंदरपुर स्थित राधास्वामी सत्संगघर से रवाना किया गया।

रोडवेज की 25 बसों से भेजा गया उत्तरप्रदेश

इनकी रवानगी से पूर्व सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग भी की गई। रवाना होने से पूर्व सभी श्रमिकों ने मिलकर हरियाणा सरकार व सरसा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। काबिलेजिक्र है कि सरसा में विभिन्न खेत खलिहानों और अन्य श्रम से जुड़े कार्यों के लिए हजारों की संख्या में बिहार, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से श्रमिक अपने परिवारों सहित आए हुए हैं लॉकडाउन के बाद उनके पास न तो काम था और न ही पैसा।

  • पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार चेची ने बताया  हैं ।
  • प्रशासन द्वारा यूपी से आए करीब 800 श्रमिकों को उनके घर भेजने की पूरी व्यवस्था की गई।
  • हरियाणा रोडवेज की 25 बसों के माध्यम से यूपी स्थित बुलंदशहर पहुंचाने के लिए रवाना किया गया।
  • इन 800 श्रमिकों को रोडवेज बसों में चढ़ाने के दौरान प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई गई।

400 प्रवासी मजदूरों में से 96 श्रमिक 3 बसों में सरसा रवाना

ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। स्थानीय प्रशासन ने सरकारी आदेशों की पालना करते हुए मंगलवार रात्रि को ऐलनाबाद में 400 प्रवासी मजदूरों में से 96 को 3 रोडवेज बसों में सरसा के लिए रवाना किया गया। सभी मजदूर ऐलनाबाद क्षेत्र में कृषि व मजदूरी का कार्य करते थे। तहसीलदार हरकेश गुप्ता ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कर ऐलनाबाद से सरसा तक इन मजदूरों को भेजने के लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई है और सरसा से आगे इनको जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में आगे भेजने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

गुप्ता ने बताया कि ऐलनाबाद में अलग-अलग राज्यों के करीब 400 प्रवासी मजदूर अलग-अलग कार्य करने के के लिए पहुंचे हुए थे। आज केवल उत्तर प्रदेश के 96 मजदूरों को ही यहां से भेजा गया है। इन सभी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुफ्त सुविधा प्रदान की गई है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन और पटवारी राजेंद्र जांगड़ा, मलकीत सिंह पटवारी, कुलदीप राय पटवारी व नगर पालिका से हेमंत कुमार मौके पर मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।