ढेंचा बीज पर मिलेगा 80 प्रतिशत अनुदान
Farmers News: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला में फसल विविधीकरण योजना (Crop Diversification Scheme) (आरकेवीवाई एवं स्टेट प्लान) के अंतर्गत किसानों को ढेंचा बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत जिला में 50 हजार एकड़ भूमि पर ढेंचा की बुआई का लक्ष्य रखा गया है। कृषि उप निदेशक डॉ. सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि हरी खाद न केवल सस्ती होती है, बल्कि इससे भूमि की उर्वरता, जल धारण क्षमता और मृदा में जैविक, रासायनिक व भौतिक सुधार होता है। यह किसानों के लिए एक लाभकारी विकल्प है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर आॅनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 मई है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद किसान अपने पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान कार्ड) और पंजीकरण की प्रति के साथ हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्र से सिर्फ 20 प्रतिशत कीमत चुका कर ढेंचा बीज प्राप्त कर सकते हैं।
एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ के लिए ही बीज अनुदान पर दिया जाएगा। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपनी भूमि की उत्पादकता बढ़ाएँ। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी खंड कृषि अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
Roadways Employees Strike: आखिरकार, आंदोलन को मजबूर कर रही है सरकार!