एक करोड़ की जमीन बेचकर निकले थे केदारनाथ यात्रा पर
-
एक साल बाद भी नहीं मिला सुराग, जांच में जुटी पुलिस
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। सुल्तानपुर गांव से करीब एक साल पहले अपनी 6 एकड़ जमीन बेचकर केदारनाथ यात्रा पर गए बुजुर्ग दंपत्ति आज तक घर वापिस नहीं लौटे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि बुजुर्ग दंपत्ति की लड़की और दामाद ने धोखाधड़ी(Fraud) से उनके खाते से 80 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में पहले ही उनके दामाद को गिरफ्तार कर लिया था और अब पुलिस ने दंपत्ति की बेटी को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग दंपती के बेटे ने फरवरी 2021 में अपने माता-पिता की गुमशुदगी की पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने दंपत्ति की बेटी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। अभी तक गुमशुदा बुजुर्ग दंपती के बारे कोई खुलासा नहीं हुआ है।
सुल्तानपुर गांव निवासी मोहन ने फरवरी 2021 को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका पिता सतबीर उर्फ हनुमान व माता किताबो देवी घर से केदारनाथ घूमने के लिए गए थे। परंतु आज तक घर वापिस नहीं लौटे। उसने बताया कि उसके माता-पिता 6 एकड़ जमीन बेचकर गए थे। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये थी। जमीन के रुपए उनके खाते में ट्रांसफर हो चुके थे। मोहन ने बताया कि उनके माता-पिता घर से ये कहकर गए थे कि वापिस आने के बाद वे किसी और जगह जमीन लेंगे।
जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी और उसके पति ने धोखे(Fraud) से 80 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति के दामाद को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में पुलिस ने बुजुर्ग की बेटी को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला अनु बाला हरियावास जिला भिवानी की रहने वाली है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस बुजुर्ग दंपत्ति के बारे में पूछताछ करेगी व इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों का पता लगाया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।