पटियाला : ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 21 हजार 495 चालकों से वसूला 80.31 लाख जुर्माना

traffic rules

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पटियाला ट्रैफिक पुलिस सख्त | Traffic Rules

पटियाला(सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह चौहान)। ट्रैफिक पुलिस पटियाला ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के (Traffic Rules) खिलाफ सख्ती के साथ पेश आ रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं घटाने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण लगते जामों से आम लोगों को निजात दिलाई जा सके। ट्रैफिक पुलिस की ओर से 1 जनवरी से 31 अक्तूबर तक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 हजार 495 वाहन चालकों के चालान काटकर 80 लाख 31 हजार 100 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

बूलेट मोटर साइकिल के  सैंलेंसर के साथ छेड़छाड़ करने वालों के 242 चालान काटे गए

ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार किए गए चालानों में से 19 हजार 695 चालान अदालत के द्वारा भुगते गए, जिन पर 74 लाख 82 हजार रुपये जुर्माना अदालत की ओर से लगाया गया और 1800 चालान नगद भुगते गए, जिनमें से 5लाख 49 हजार 100 रुपये जुर्माना नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से वसूला गया। जनवरी माह में 2463 चालान काट कर 6लाख 22 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूला गया, इसी तरह फरवरी में 1850 चालान और 6 लाख 62 हजार जुर्माना, मार्च में 2765 चालान और 6लाख 74 हजार 800 रुपये जुर्माना, अप्रैल में 2748 चालान और 9लाख 67 हजार 400 रुपएये जुर्माना, मई में 1872 चालान और 8 लाख 44 हजार 600 रुपये जुर्माना और जून में 2374 चालान कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से 8 लाख 30 हजार 100 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

इसी तरह जुलाई में 1690 व्यक्तियों के चालान कर 11 लाख 38 हजार 100 रुपये जुर्माना किया गया और अगस्त माह में 1349 व्यक्तियों को 5 लाख 52 हजार 800 रुपये जुर्माना किया गया। इसके अलावा सितम्बर में 2905 चालान काटकर 6 लाख 32 हजार 800 रुपये जुर्माना किया गया और अक्तूबर माह में नियमों का उल्लंघन करने वाले 1519 व्यक्तियों के चालान काटे गए और 11 लाख 5 हजार 800 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए।

बिना हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों के हुए सबसे अधिक चालान

  • पटियाला की ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने में सबसे अधिक
  • चालान 4435 बिना हेल्मट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के किए हैं,
  • जबकि ट्रैफिक सिग्नल जम्प करने वाले 3378 व्यक्तियों को जुर्माना किया गया है।
  • इसके अलावा दो पहिया वाहनों पर तीन व्यक्तियों के सवार होने पर 1465 चालान, प्रदूषण के 1398 चालान,
  • बिना ड्राइविंग लाईसैंस के वाहन चलाने वालों के 1329 चालान, सीट बैल्ट न लगाने वालों के 1296 चालान,
  • तेज रफ़्तार गाड़ी चलाने पर 1243 चालान और गलत पार्किंग करने वालों के 853 चालान काटे गए हैं
  • और बिना बीमा वालों के 998 और बिना नंबर प्लेट वालों के 472 चालान काटे गए हैं।
  • इसके अलावा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वालों के 679 और बूलेट मोटर साइकिल के
  • सैंलेंसर के साथ छेड़छाड़ करने वालों के 242 चालान काटे गए हैं।

ट्रैफिक समस्या के हल के लिए लोगों का सहयोग जरूरी : मनदीप सिंह सिद्धू

जिला सीनियर पुलिस कप्तान मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि ट्रैफिक समस्या के स्थाई हल के लिए आम लोगों के सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना कर जहां हम सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत के मुंह में जाती अनमोल मानवीय जिंदगीयों को बचा सकते हैं वहीं ही लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पटियाला पुलिस सख्ती के साथ पेश आएगी और किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।