औरैया (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में घने कोहरे के चलते आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर आठ वाहनों के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार सुबह करीब छह बजे घने कोहरे के चलते थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के कस्बा उमरैन के समीप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खंभा नम्बर 137 के करीब स्लीपर बस समेत आठ वाहन (दो बसें, दो कारें व चार डंपर) आपस में टकरा गये।
यह भी पढ़ें:– पंजाब के गायक कंवर ग्रेवाल के ठिकानों पर NIA की रेड
क्या है मामला
इस हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गये। बताया गया कि सबसे पहले हरिद्वार से लखनऊ जा रही बस डंपर से टकरा गयी जिसके पीछे आ रही कार बस से टकरा गयी। कार को बचाने के प्रयास में दूसरा डंपर डिवाइडर पर चढ़ गया। उसके पीछे आ रही बस डंपर से टकरा गयी। जबकि दो डंपर व एक कार कुछ दूरी पर आपस में टकरा गये।
घटना में स्लीपर बस चालक कर चालक अमन कुमार उर्फ पप्पू यादव निवासी मथुरा, यात्री महेश चन्द्र निवासी अमेठी एवं नीरज पता अज्ञात की मौत हो गयी जबकि शिवानी शर्मा (26), हिमांशु राय (20) , अंकित राय , त्रिभुवन , नीरज (25), रामचंद्र (38), विप्लव नाथ (35), अजय सिंह और शांन्ति मौर्या आदि गंभीर से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना ऐरवाकटरा व चौकी उमरैन के पुलिस फोर्स के साथ यूपीडा की टीम बचाव कार्य में जुट गयी और सभी घायलों को एम्बुलेंस के सहयोग से रिम्स सैंफई के लिए भिजवाया।
जबकि क्रेन मंगवा कर सभी वाहनों को एक किनारे करवाया जा रहा है। जिससे यातायात बाधित न हो। घटना के बाद सैंफई से लखनऊ जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव घटना स्थल पर रूके और घटना की जानकारी के साथ घायलों के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम है, कोहरे का असर रहता है। इसलिए सभी लोग अपने वाहन सावधानी पूर्वक चलायें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।