कोविड टीकाकरण 113 करोड़ के करीब
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे में 59.75 लाख से अधिक कोविड टीके दिए गए है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान 113 करोड़ के करीब पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 59 लाख 75 हजार 469 कोविड टीके दिए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण आज सुबह सात बजे तक 112 करोड़ 97 लाख 87 हजार 45 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11971 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं।
अभी तक तीन करोड़ 38 लाख 61 हजार 756 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 8865 कोविड संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 30 हजार 793 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख सात हजार 617 कोविड परीक्षण किए गए हैं। अब तक कुल 62 करोड़ 57 लाख 74 हजार 159 कोविड परीक्षण किए गए हैं।
हरियाणा के जाखल में 11वीं कक्षा का छात्र मिला संक्रमित
कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने को लेकर लोगों का रुझान कम है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अभी तक मात्र 37 फीसदी लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई है। जिले की जनसंख्या 10 लाख 53 हजार 765 है। इसमें 7 लाख 37 हजार 635 लोगों का टीकाकरण होना है, लेकिन अभी तक 5 लाख 54 हजार 466 लोगों ने पहली डोज लगवाई है जबकि 2 लाख 2 हजार 772 लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई है।
जाखल सीएचसी के अंतर्गत लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीन लगवाने से हिचकीचा रहे हैं। जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत गांव चांदपुरा में एएनएम जसविंदर कौर, मूंदलियां मे एएनएम चरणजीत कौर और आशा वर्कर की ओर से स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशन में फ्री वैक्सीन मेगा कैंप में अपनी सेवाएं दी। जिसमें 216 लोगों ने पहली व दूसरी डोज का टीकाकरण करवाया।
छात्र के संपर्क में आए लोगों के लिए जाएंगे सैंपल
कोरोना संक्रमण के केस खंड में एक बार फिर से आने शुरू हो गए हैं। एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण से हुई जाखल निवासी बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसका रिश्तेदार 15 वर्षीय छात्र भी कोरोना संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए परिवार के लोगों के कोरोना सैंपल लिए थे, जिसमें छात्र की रिपोर्ट संदिग्ध मिली थी। इसके बाद विभाग ने दोबारा सैंपल लिया तो उसमें संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग अब छात्र के संपर्क में आए लोगों के कोरोना सैंपल लेगा। इसके अलावा स्कूल में भी सैंपल लिए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।