सब जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीगंगानगर से 8 खिलाड़ियों का चयन

Sri Ganganagar News
सब जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीगंगानगर से 8 खिलाड़ियों का चयन

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। 9 सितंबर को श्रीगंगानगर से नीमच मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई राजस्थान सब जूनियर बालिका फुटबॉल (Sub Junior Girls National Football Tournament) टीम में जिला श्रीगंगानगर की 8 बेटियां राजस्थान के साथ जिला का नाम रौशन करेगी। गत महीने राजस्थान का सब जूनियर बालिका में सिरमौर बनी ये बेटियां बेहद प्रतिभाशाली है। चार बेटियां गांव फकीरवाली से है जिसमें दीपिका पुत्री ओमप्रकाश, मंजू पुत्री जगदीश जो कि किसान है, कोमल पुत्री कृष्ण लाल जोकि खेती किसानी करते हैं साक्षी पुत्री मुकेश। मंजू व कोमल रक्षा पंक्ति की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। Sri Ganganagar News

दीपिका स्ट्राइकर के पिता मजदूर का काम करते हैं

दीपिका स्ट्राइकर इसके पिता मजदूर का काम करते हैं। साक्षी बेहतरीन मिडफिल्डर है इसके पिता पत्रकार है। श्री गुरुसर मोडिया स्थित शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल से आलिया खान मुख्य रक्षा पंक्ति खिलाड़ी इसके पिता बिजनेसमैन है। कोहिनूर बेनीवाल मिडफील्डर है इसके पिता निजी विद्यालय में फुटबॉल कोच का कार्य करते है, सोनिका रक्षा पंक्ति खिलाड़ी हैं इसके पिता निजी स्कूल में सफाई कर्मचारी का कार्य करते हैं व राशिबा अटैकिंग मिडफील्डर है उसके पिता फिजियोथैरेपिस्ट हैं।

जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष करण सिंह बराड़ ने बताया कि इनका 20 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर प्रशिक्षण श्रीगुरुसर मोडिया में आयोजित किया गया। बेहतरीन स्तर की त्यारी के साथ इनको राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए रवाना किया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल प्रसासिका डॉ नवजोत गिल ने 20 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व देश भर में अपने राज्य का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

मीत फुटबॉल क्लब से प्रगट सिंह, गुरविंदर सिंह, काला सिंह ने शिविर आयोजन में अहम योगदान दिया।जिला फुटबॉल संघ सचिव मदन बेनीवाल ने बताया कि करणवीर भांभू राजस्थान टीम हेड कोच ,सोनी रानी फुटबॉल कोच शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल को बतौर टीम मैनेजर दायित्व सौंपा गया है। Sri Ganganagar News

23 हजार स्कूलों के पुस्तकालयों पर खर्च होंगे 5.88 करोड़ रुपए