मोदी ने दी आंध्र हादसे के पीड़ितों परिजनों को दो लाख की अनुग्रह राशि
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के रोडशो के दौरान भगदड़ मच गयी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी। नेल्लोर जिले के कंदुकुरु में मंगलवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया था। बुधवार शाम जैसे ही नायडू का काफिला इलाके से गुजर रहा था, नेता की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान ही यह हादसा हुआ। स्थानीय अधिकारियों ने घटना को लेकर कहा है कि कई लोग खुली जल निकासी वाली नहर में गिर गए जिसमें से आठ लोगों की मौत हो गई।
मोदी ने दी आंध्र हादसे के पीड़ितों परिजनों को दो लाख की अनुग्रह राशि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक जनसभा में कल हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना मे मारे गए लोगों परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि पीएमएनआरएफ से देने की घोषणा की हैं।
प्रधानमंंत्री मोदी ने आज यहां ट्वीट कर कहा, ‘आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक जनसभा के दौरान हुए हादसे से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के कंदुकुरू में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में बुधवार शाम हुई भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।