सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेटकर फरार
हनुमानगढ़। दो लाख रुपए देकर घर लाई गई बहू शादी के आठ दिन बाद रात्रि को अपने पति को नशीला पदार्थ पिलाकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेटकर रफ्फूचक्कर हो गई। इस संबंध में शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में भादरा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार जयवीर (35) पुत्र रामेश्वर जाट निवासी मुन्दडियाबड़ा पीएस भादरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह अविवाहित है। Hanumangarh News
उसकी शादी के लिए उसके परिवार वाले रिश्ता देख रहे थे। 18 फरवरी 2025 को उनके घर सुरेश मील पुत्र लादूराम जाट निवासी चक सरदारपुरा बास (मीलों का बास) तहसील नोहर अपने साथ जयप्रकाश पुत्र गिरदावर मील निवासी चक सरदारपुरा बास (मीलों का बास) को लेकर आया। सुरेश मील ने उसके परिजनों को कहा कि उसकी जान-पहचान में एक लडक़ी संगीता कुमारी पुत्री शंकर शर्मा निवासी ग्राम कटरिया टोला अरजनपुर बिहार है जिसके साथ वह जयवीर की शादी करवा सकता है। इस शादी के लिए दो लाख रुपए देने होंगे।
सुरेश मील ने उन्हें संगीता कुमारी की फोटो अपने मोबाइल फोन में दिखाई और उसके आधार कार्ड की प्रति व्हाट्सएप कर दी। सुरेश मील ने जयप्रकाश के सामने उन्हें विश्वास दिलाया कि लडक़ी काफी अच्छी व सुशील है और उसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी रहेगी। इस पर उसने व उसके परिवारजनों ने आपस में बातचीत करने के बाद सुरेश मील को हामी भर दी। इसके पश्चात 20 फरवरी को उनके गांव मुन्दडियाबड़ा में सुरेश मील व जयप्रकाश आए। जयप्रकाश के सामने उसने सुरेश मील को 1 लाख 10 हजार रुपए नकद दे दिए। इसके पश्चात उसने सुरेश मील के कहने पर अपने गांव के सतवीर कस्वां की गाड़ी मंगवाई।
शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News
सुरेश मील ने कहा कि उसे उसके साथ बिहार संगीता कुमारी के घर चलना होगा जहां तेरी शादी कराएंगे। इस पर सतवीर की गाड़ी में सुरेश मील के साथ वह, कुलदीप नायक निवासी भरवाना, जयप्रकाश, ग्राम कटरिया टोला अरजनपुर बिहार गए जहां सुरेश मील ने उन्हें संगीता कुमारी से एक होटल में मिलवाया और शेष 90 हजार रुपए की मांग की जो उसने फोन पे के जरिए सुरेश मील के कहे नम्बरों पर ट्रांसफर कर दिए। इसके पश्चात सुरेश मील ने कहा कि वह 14 हजार रुपए विवाह का खर्चा और दे। तब उसने उसे 14 हजार रुपए अलग से फोन पे कर दिए। सुरेश मील, जयप्रकाश आदि ने 23 फरवरी उसका संगीता कुमारी के साथ विवाह सम्पन्न करवा दिया।
25 फरवरी को वे वापस गांव मुन्दडियाबड़ा आ गए। 5 मार्च को संगीता कुमारी ने रात्रि में उसे कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे वह बेसुध हो गया। 5 व 6 मार्च की दरम्यिानी रात्रि को संगीता कुमारी उसके घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, एक लाख रुपए नकद एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर अपने साथ ले गई। सुबह जाग होने पर उसने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। जेवरात-नकदी सहित अन्य कीमती सामान गायब था और संगीता कुमारी नहीं मिली।
उसने सुरेश मील को इसका ओलमा दिया तो सुरेश मील ने कहा कि वह विवाह करवाने के नाम पर मिथ्या प्रवचना करते हुए लोगों से रुपए हड़पता है। अब लडक़ी वापस नहीं आएगी। साथ ही धमकी दी कि उनका बहुत बड़ा गिरोह है। यदि उसने कोई कार्रवाई की तो झूठे मुकदमे में जेल करवा देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सुरेश मील व संगीता कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई महावीर सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News
Women Committee Protests: महिला दिवस पर महिला समिति सदस्यों ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन