योजना लागू करने की तैयारी पूरी, आठ समितियां गठित | Ayushman Yojana
Delhi Ayushman Yojana: नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) अब राजधानी दिल्ली में भी लागू होने की दिशा में बड़ा कदम उठा लिया गया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस योजना के प्रभावी और सुचारू क्रियान्वयन के लिए आठ विशेष समितियों का गठन किया है। इन समितियों का उद्देश्य योजना से जुड़े प्रत्येक कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से लागू करना और लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना है। Delhi Ayushman Yojana
इन आठ समितियों में मुख्य राज्य एम्पैनलमेंट समिति सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिसकी अध्यक्षता आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करेंगे। यह समिति दिल्ली के अस्पतालों के पंजीकरण, अनुशासन और गुणवत्ता मानकों की निगरानी की जिम्मेदारी संभालेगी।
इसके अतिरिक्त, अन्य समितियां भी योजनाबद्ध रूप से कार्य करेंगी:
जिला एम्पैनलमेंट समिति : अस्पतालों का समयबद्ध पंजीकरण, दस्तावेजों की जांच और फील्ड वेरिफिकेशन सुनिश्चित करेगी।
जिला कार्यान्वयन समिति : आयुष्मान कार्ड वितरण, जागरूकता अभियान और लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान करेगी।
राज्य शिकायत निवारण समिति (एसजीआरसी) : लाभार्थियों और अस्पतालों से संबंधित गंभीर शिकायतों का अंतिम निपटारा करेगी।
राज्य एंटी-फ्रॉड सेल : योजना के दुरुपयोग और धोखाधड़ी की घटनाओं पर नियंत्रण रखेगी।
राज्य दावा समीक्षा समिति (सीआरसी) : दावे खारिज होने की स्थिति में समीक्षा और ऑडिट करेगी।
राज्य चिकित्सा समिति : चिकित्सा प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी।
राज्य अपीलीय प्राधिकरण : विवादित मामलों पर अंतिम निर्णय सुनाएगा।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो 27 विशेषज्ञ चिकित्सा शाखाओं में करीब 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाओं को कवर करती है। योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन, दवाइयां, पैथोलॉजी जांच और देखभाल सेवाएं भी शामिल हैं। अब दिल्ली देश का 35वां राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है जिसने इस योजना को अपनाया है। इस फैसले के बाद दिल्ली के हजारों जरूरतमंद नागरिकों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। Delhi Ayushman Yojana
Delhi: मुस्तफाबाद हादसे पर मोहन बिष्ट ने किया बड़ा खुलासा!