लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 1 बजे तक औसतन 34.83 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। मतदान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतदान की रफ्तार शुरूआती दो घंटों में सुस्त दिखायी दी। साप्ताहिक अवकाश होेने के कारण सुबह के समय मार्निंग वाकर के अलावा गिने चुने लोग ही मतदान केन्द्र पहुंचे हालांकि नौ बजते बजते कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो चुकी थी।
मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और इस अवधि के बाद भी कतार में खड़ें लोगों को वोट डालने का अधिकार होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह नौ बजे तक अमेठी में 8.65 फीसदी लोगों ने वोट डाले जबकि अयोध्या में 9.44 फीसदी, बहराइच में 7.51 फीसदी, बाराबंकी में 6.20 फीसदी, चित्रकूट में 8.78 फीसदी, गोंडा में 8.29 फीसदी, कौशांबी में 11.40 फीसदी, प्रतापगढ में 7.75 फीसदी, प्रयागराज में 7.07 फीसदी, रायबरेली में 7.48 फीसदी, श्रावस्ती में 9.65 फीसदी और सुलतानपुर में 8.58 फीसदी मतदान हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।