देश में कोरोना संक्रमण के 7964 नये मामले, 11264 रोगमुक्त

7964 new cases of corona infection in the country, 11264 disease free
नयी दिल्ली l देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी की विकरालता लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 7964 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा 265 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है लेकिन राहत की बात यह है कि इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है और 11,264 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 1,73,763 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4971 लोगों की मौत हुई है। देश में 82,370 लोग इस बीमारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं और अब यहां कोरोना संक्रमण के 86,422 सक्रिय मामले हैं।
महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2682 नये मामले सामने आये हैं और 116 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,228 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2098 हो गयी है। इस दौरान राज्य में रिकॉर्ड 8381 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 26997 हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।