शिविर में 78 यूनिट रक्तदान

Blood donation

उपायुक्त की माता जी ने किया शिविर का शुभारंभ

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को जिला रेडक्रास सोसायटी, (Blood donation) गुरुग्राम द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री के मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय जाटौली हेलीमंडी व एसडीएम कार्यालय पटौदी में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ समाजसेविका एवं उपायुक्त अमित खत्री की माताजी श्रीमती कृष्णा देवी ने किया। दोनों शिविरों में 78 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।  श्रीमती कृष्णा देवी ने अपने संबोधन में युवाओं को यही संदेश दिया कि वे अपने इस समय को समाज की भलाई के कार्यों में लगायें। युवावस्था समाज और देश के लिए बेहतर कार्य करने के लिए होती है।

38 यूनिट और पालिका में 40 यूनिट रक्तदान हुआ। (Blood donation)

  • हमें रक्तदान भी अधिक से अधिक करना चाहिए
  • ताकि किसी की जान बचाई जा सके।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, गुरुग्राम के सचिव महेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से आज कालेज में यह रक्तदान शिविर लगाया गया है, भविष्य में भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। जहां भी कोई शिविर लगवाना चाहता हो, वह रेडक्रॉस में संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि कॅलेज में लगाए गए शिविर में 38 यूनिट और पालिका में 40 यूनिट रक्तदान हुआ।

  • इस रक्तदान शिविर में सबसे पहले कालेज के प्राचार्य विनय कुमार ने रक्तदान करके युवाओं को पे्रेरित किया।
  • उनके इस कदम की सराहना की गई।
  • जब परिवार का मुखिया आगे चलता है तो पूरा परिवार भी साथ होता है।
  • विनय कुमार ने इसी सोच के साथ खुद रक्तदान करके संदेश दिया।
  • शिविर में नागरिक अस्पताल से डॉ. मनोज की टीम ने शिरकत की।

इस अवसर पर कालेज के शिविर में अतुल, रेडक्रास सोसायटी, कविता, समाज सेविका कोमल भटनागर, विक्रम भटनागर, सुरेश गुप्प्ता, कल्याणी सचान, बिमला देवी, अतुल, ब्लड बैंक से अर्चना, पूनम, निर्मल, एलटी योजना से अनुराधा आदि ने रक्तदान शिविर में अपना विशेष सहयोग किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।