Amrit Bharat Station Scheme: 4800 करोड़ की लागत से संवरेंगे आपके ये स्टेशन!

Amrit Bharat Station Scheme
Amrit Bharat Station Scheme: 4800 करोड़ की लागत से संवरेंगे आपके ये स्टेशन!

Amrit Bharat Station Scheme: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के 77 स्टेशनों का लगभग 4800 करोड़ रूपये की लागत के साथ अमृत स्टेशन योजना (Amrit Station Scheme) के अन्तर्गत पुनर्विकास किया जा रहा है। सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार 10 बडे स्टेशनों जयपुर, गांधीनगर जयपुर, सांगानेर, उदयपुर सिटी, अजमेर, आबू रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, जैसलमेर और बीकानेर में वृहद् स्तर पर अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। Amrit Bharat Station Scheme

यहां पर एयर कॉनकोर्स में यात्रियों को वेटिंग रूम सुविधा के साथ-साथ शॉपिंग काम्पलेक्स, कैफेटेरिया, गेम जोन जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। यहाँ पर लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लांउज, वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया, पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

जयपुर मण्डल के 18 स्टेशनों के पुनर्विकास पर लगभग 1410 करोड़

जयपुर मण्डल के 18 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य लगभग 1410 करोड़ रूपये की लागत के साथ हो रहा है। इनमें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, सांगानेर, रेवाड़ी, फुलेरा, बांदीकुई, अलवर, नरेना, सीकर, रींगस, झुन्झुनू, आसलपुर जोबनेर, दौसा, राजगढ़, खैरथल, नीम का थाना, नारनौल, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन है। बीकानेर मण्डल के 23 स्टेशनों पर 826 करोड़ रूपये की लागत से श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, लालगढ़, सादुलपुर, रतनगढ़, गोगामेड़ी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेन्द्रगढ़, बीकानेर, लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली, भट्टू और अनूपगढ़ स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

अजमेर मण्डल के 18 स्टेशनों-सोजत रोड, मावली, राणाप्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा, बिजयनगर, ब्यावर, सोमेसर, रानी, जंवाई बांध, फतेहनगर, आबू रोड़, अजमेर और उदयपुर सिटी स्टेशन को का 1374 करोड़ रूपये से विकसित किया जा रहा है। Rajasthan News

जोधपुर मण्डल के 18 स्टेशनों- जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा, देशनोक, मारवाड़ भीनमाल, जालौर और पाली मारवाड़ स्टेशनो के पुनर्विकास का कार्य 1195 करोड रूपये से होगा। Rajasthan Railway

प्रत्येक स्टेशन पर औसतन लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज इत्यादि यात्री सुविधाएं विकसित की जा रही है। Amrit Bharat Station Scheme

Shimla News: खुद ही गिराई जाने लगी संजौली मस्जिद की ‘अवैध’ मंजिलें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here