कस्तूरबा विद्यालय से भागी 76 छात्राएं

Kasturba School

कस्तूरबा विद्यालय (Kasturba School)की वार्डन संगीता कुमारी ने लड़कियों के भागने की दी सूचना

चाईबासा (एजेंसी)। पश्चिम सिंहभूम के मझगांव प्रखंड में संचालित कस्तूरबा (Kasturba School)गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 76 छात्राएं बुधवार की सुबह 5:30 बजे विद्यालय से चुपचाप भाग गई हैं। एक साथ 76 लड़कियों के बिना किसी को कुछ बताए निकल जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

विद्यालय की वार्डन संगीता कुमारी ने लड़कियों के भागने की सूचना मझगांव थाना, बीडीओ और जिला शिक्षा विभाग को दे दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर विद्यालय से भागी 11 छात्राओं को अभी तक बरामद कर वापस विद्यालय पहुंचा दिया है।

बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने मैट्रिक के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार अनुबंधित शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया है। इसी के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मझगांव के 4 शिक्षक-शिक्षिकाओं को हटाने का नोटिस विद्यालय प्रबंधन को मिला है। छात्राएं संबंधित शिक्षकों के समर्थन में हैं। इस फरमान का विरोध करते हुए छात्राएं अपने अपने घर चली गई हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें