कन्या कॉलेज में 75 वा संविधान दिवस मनाया

Kharkhauda
Kharkhauda कन्या कॉलेज में 75 वा संविधान दिवस मनाया

खरखौदा सच कहूं /हेमंत कुमार । स्थानीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ० प्रमिला के नेतृत्व में निर्वाचक साक्षरता क्लब , लीगल लिटरेसी सेल, एक भारत श्रेष्ठ भारत सेल के तत्वाधान में ‘संविधान दिवस’ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक पवन के पिता आजाद सिंह व तहसीलदार मनोज कुमार ने किया । मंच संचालन सुमित ने किया । कार्यक्रम में ‌संविधान पर एक डॉक्यूमेंट्री छात्राओं को दिखाई गई । आजाद सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को हर वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हर जाति, पंथ, मजहब का करता है सम्मान, स्वतंत्र रखे जग को सदा ऐसा है अपना संविधान। उसे महान शख्सियत डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हैं जिन्होंने हमें आज जीने के अधिकार दिए हैं। तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि हमें अपने देश के कानून का पालन और संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्य को निभाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ० प्रमिला ने भारतीय संविधान को विश्व का सबसे बड़ा संविधान बताया। हमारा संविधान लचीला और कठोर भी है। ‘अधिकारों का संरक्षण करता है संविधान हमारा , गौरव का प्रतीक बना है संविधान दिवस हमारा। इस अवसर पर डिप्टी सुपरीटेंडेंट एसडीएम ऑफिस सुशील कुमार ,डॉ० दर्शना दहिया, डॉ० प्रदीप, डॉ० विजयदीप डॉ० रमेश, व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here