- युवाओं का कहना : कंपनियों में धक्के खाने की बजाए प्रशिक्षण स्थल पर ही मिल रहा है रोजगार
- हर माह लगने वाले रोजगार मेले प्रशिक्षित युवाओं के लिए बेहतर रोजगार अवसर
भिवानी (इन्द्रवेश)। प्रदेश के बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते हैं, ताकि बेरोजगारी दर को कम किया जा सकें। इसी के चलते राज्य सरकार हर माह राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रोजगार मेलों का आयोजन करती है, ताकि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण पाए हुए युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर रोजगार मिल सकें। इसी के तहत भिवानी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भिवानी व दादरी जिलों के 10वीं से बी-टैक तक शिक्षा प्राप्त युवाओं ने हिस्सा लिया।
हर माह लगने वाले रोजगार मेले प्रशिक्षित युवाओं के लिए बेहतर रोजगार अवसर
इस बारे में जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक रोजगार विंग के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आज के रोजगार मेले में सांपला स्थित एसबी पैकेजिंग कंपनी द्वारा युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार मेले में चयन किया जा रहा है। इस कंपनी द्वारा 50 रिक्तियों को भरे जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आज भिवानी व दादरी जिलों के 10वीं, 12वीं, बीए, बी-टैक व आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षित 75 युवकों ने पंजीकरण करवाया है, जिनके साक्षात्कार की प्रक्रिया अपनाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेले प्रत्येक माह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किए जाते है, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां प्रशिक्षित युवाओं को आईटीआई के माध्यम से प्लेसमैंट देने के लिए पहुंचती है।
युवाओं का कहना : कंपनियों में धक्के खाने की बजाए प्रशिक्षण स्थल पर ही मिल रहा है रोजगार
रोजगार मेले में आईटीआई के छात्र राहुल तथा प्लंबर ट्रेड के छात्र रोहित व अंकित जोशी ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से उन्हे उनके प्रशिक्षण संस्थान में कंपनियों के प्रतिनिधियों के सामने अपनी योग्यता को दशार्ने का माध्यम मिला है तथा कंपनी ने उन्हे 14 हजार रुपए सैलेरी तथा खाने की बात कही है। इसी प्रकार से एक ही छत के नीचे उन्हे कंपनी के माध्यम से राज्य सरकार के प्रयास से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। उन्हे अलग-अलग कंपनियों में जाकर रोजगार के लिए अब धक्के खाने की अब जरूरत नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।