3,720 आधिकारियों, कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर किया गया तैनात
मोगा (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा मतदान के लिए 19 मई को हो रहे चुनावों के मद्दे -नजर जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर सन्दीप हंस आईएएस ने बताया कि जिले के 7लाख 48 हजार 012 वोटर, चुनाव लड़ रहे 20 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने में भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं में 7,45,160 जनरल वोटर और 2,852 सर्विस वोटर हैं।
सन्दीप हंस ने मतदाताओं संबंधी और अधिक जानकारी देते बताया कि इनमें से 3,98,740 पुरूष वोटर, 3,49,256 महिला वोटर व 16 अन्य वोटर हैं। इसके अलावा 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 12,822 वोटर, 100 साल से अधिक आयु के 166 व 4070 दिव्यांग वोटर भी इनमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित किए गए 773 पोलिंग स्टेशनों में से 125 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील, 158 संवेदनशील व 157 वलनरेबल पोलिंग स्टेशन हैं, जिन पर अधिक संख्या में सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि हलका निहाल सिंह वाला में 14 अति संवेदनशील, 33 संवेदनशील और 47 वरनरेबल पोलिंग स्टेशन हैं। बाघापुराना में 27 अति संवेदनशील, 27 संवेदनशील और 27 वरनरेबल, मोगा में 20 अति संवेदनशील, 48 संवेदनशील और 68 वरनरेबल और हलका धर्मकोट में 64 अति संवेदनशील, 50 संवेदनशील और 15 वरनरेबल पोलिंग स्टेशन हैं।
इसके अलावा पोलिंग ड्यूटी के लिए 3,720 आधिकारियों, कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि वोटर बिना किसी डर भय से अपनी वोट का भुगतान करने व मतदान दौरान अमन और शान्ति बनाई रखने के लिए प्रशासन को सहयोग दें। उन्होंने कहा कि चुनाव होने का समय सुबह 07.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक होगा।
सीनियर कप्तान पुलिस अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि जिले में अमन-कानून की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पुख़्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए लगभग 1,800 पुलिस कर्मचारियों के अलावा पैरा मिल्ट्री की 9 कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को कोई गड़बड़ नहीं करने दी जायेगी और ऐसा करने वालों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान पूरे अमन व निष्पक्षता से करवाने के लिए पुलिस प्रशासन अपनी वचनबद्धता पूरी तरह निभाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।