दो मरीजों की हुई मौत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण(Corona Infected) के 74 नए मामले सामने आए है जबकि 119 मरीज स्वस्थ हुए है। जिला में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 97.06 प्रतिशत है। सीएमओ डॉ. मुनीष बंसल ने बताया कि जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 74 मरीज मिले है। जिनमें से सरसा शहर से 21, डबवाली से 6, ऐलनाबाद से 7, कालांवाली से 4, ओढां से 1, नाथूसरी चोपटा से 6, माधोसिंघाना से 10, रानियां से 7, चौटाला से 9 व बडागुढ़ा से 3 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। उन्होंने बताया कि गांव तख्तमल निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में व गांव पीपली निवासी 21 वर्षीय युवती की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से 619204 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 32864 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 31901 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 761 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिला में 440 एक्टिव मरीज है। जिला में 7 मरीजों(Corona Infected) का नागरिक अस्पताल में 5 मरीजों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि 384 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जिला में अब तक 523 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।