Punjab: श्री मुक्तसर साहिब में किया गया 73 स्कूल वाहनों का चालान

Unsafe school vehicles

पांच वाहन किये गये जब्त  (Unsafe school vehicles)

श्री मुक्तसर साहिब (एजेंसी)। पंजाब में संगरूर जिले के लोंगोवाल कस्बे में एक स्कूल वैन में आग लगने की दुर्घटना, जिसमें चार बच्चे जिंदा जल गये थे, के बाद श्री मुक्तसर साहिब जिले में आज असुरक्षित स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया और 73 वाहनों के चालान किये गये जबकि पांच वाहनों को जब्त किया गया। जिला उपायुक्त एमके अराविंद कुमार ने बताया कि मलोट में 11 चालान एवं 2 वाहन जब्त किए, गिद्दड़बाहा में 21 वाहनों के चालान किए गए और 3 को जब्त किया गया। श्री मुक्तसर साहिब के एसडीएम वीरपाल कौर ने उप मंडल में 2 स्कूलों के 65 वाहनों की जांच की गई और सुरक्षा सहित अन्य तय मापदंडों पूरे न करने वाले 41 वाहनों के मौके पर ही चालान कर दिए गए।

  • जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डॉ. शिवानी नागपाल ने बताया है ।
  • सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूल वैनों का रंग पीला होना चाहिए।
  • स्कूल वाहन पर स्कूल का नाम, स्कूली वाहन में आग बुझाओ यंत्र होने चाहिए।
  • स्कूली वाहन पर डीटीओ कार्यालय का नंबर मोटे अक्षरों में लिखा होना चाहिए।
  • वाहन में सीसीटीवी कैमरे एवं बारीकी हाईडरोलिक होनी चाहिए ।
  • सीटों के नीचे स्टोरेज के लिए खाली जगह होनी चाहिए।
  • फस्ट ऐड की व्यवस्था होनी चाहिए तथा वाहन को मिले परमिट की रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही बच्चों की संख्या होनी चाहिए।
  • वाहन में महिला सहायक मौजूद होने के साथ-साथ ड्राईवर नशा मुक्त एवं वर्दी में होना चाहिए।
  • उसकी नाम वाली प्लेट और लाइसेंस भी होना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।