सहकारी संस्थाओं में 713 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती

713 posts in co-operative institutions will be recruited soon

किसानों के पंजीकरण में तेजी लाने के लिये ई-मित्र केन्द्रों को बनाया जाएगा बीसी

  • दवा बिक्री में पारदर्शिता के लिए आनलाइन सॉफ्टवेयर का होगा निर्माण

श्रीगंगानगर/जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। सहकारिता मंत्रा श्री उदय लाल आंजना ने कहा कि बैंकिंग सहायक, बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी, शाखा प्रबंधक, प्रबंधक एवं अन्य सहित 713 पदों पर सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जायेगी। इसके लिये भर्ती बोर्ड को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरीयता के आधार पर इसका कार्य को किया जायेगा ताकि रिक्त पदों से जूझ रही संस्थाओं में अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर संस्थाओं को सुचारू रूप गतिमान किया जा सके। आंजना को अपेक्स बैंक में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भर्ती बोर्ड से संबधित संचालक मण्डल की प्रक्रिया को पूर्ण कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिये गये हैं। बैंक से संबंधित रिक्त पदों की भर्ती आईबीपीएस के माध्यम से करवाई जाएगी, ताकि पारदर्शिता के साथ पात्रा योग्यताधारियों का चयन हो सके। रिक्त पदों पर होने वाली सभी भर्तियां बिना साक्षात्कार के लिखित परीक्षा में प्राप्त वरीयता के आधार पर की जायेंगी।

  • डेशबोर्ड से की जाएगी दवा बिक्री की मॉनिटरिंग

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के प्रति आमजन का विश्वास बना रहे यह हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुये सभी संस्थायें अपने कार्यों को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि सहकारी दवाई की दुकानों के माध्यम से पेंशनरों एवं अन्य मरीजों को प्राप्त होने वाली दवाओं में पारदर्शिता स्थापित की जायेगी। इसके लिये आॅनलाइन सॉफ्टवेयर एवं डेशबोर्ड के माध्यम से दवाओं की बिक्री की जायेगी। जिसमें दवा के नाम के साथ-साथ उसके सॉल्ट एवं जेनेरिक नाम को भी प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कॉनफैड के माध्यम से प्रोपेगण्डा कम्पनियों के प्रॉडक्ट की बिक्री पर लगाम लगाई जायेगी तथा जो कर्मचारी एवं अधिकारी ऐसे किसी कृत्य में लिप्त पाये जायेंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि डेशबोर्ड के माध्यम से सभी सहकारी उपभोक्ता दवा दुकानों की आॅनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी और जो भी दवा भण्डार सस्ती दवा खरीद करेगा उसी दर पर वह दवा उस भण्डार से अन्य दवा दुकानों को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने इस संबंध में प्रबंध निदेशक, उपभोक्ता संघ को 7 दिवस में प्रगति से अवगत कराने के निर्देश प्रदान किये।

ईमित्र केन्द्रों को बीसी बनाने के निर्देश

श्री आंजना ने कहा कि किसानों को फसली ऋण वितरण के लिये आॅनलाइन पंजीयन की सुविधा को बढ़ाने के लिये सभी-मित्र केन्द्रों को बिजनेस करस्पोंडेंट बनाया जाये ताकि किसानों को फसली ऋण वितरण में तेजी लाई जा सके। इस संबंध में उन्होंने अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिये कि सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों को निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि किसानों को फसली ऋण वितरण में किसी प्रकार की परेशानी नही आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस बार 10 लाख नये किसानों को फसली ऋण मुहैया कराया जायेगा। खरीफ सीजन में 10 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

  • भूमि विकास बैंकों के ऋण वितरण के लिए बनेगा पोर्टल

सहकारिता मंत्रा ने कहा कि प्राथमिक भूमि विकास बैंकों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले ऋणों की बेहतर मॉनिटरिंग करने के लिये लोन पोर्टल बनाया जाएगा। उन्होंने केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा गाईडलाइन से परे जाकर किये गये ऋण वितरण पर चिन्ता जाहिर करते हुये कहा कि ऋण वितरण की गाईडलाइन से अलग ऋण वितरण करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।